Uttar Pradesh

श्रीमद्भागवत कथा में मिलता है अमृत का ज्ञान: डा. जगदीश प्रसाद कोठारी

रही होटल में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते आचार्य डा जगदीश प्रसाद कोठारी।

मुरादाबाद, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीमद् भागवत कथा का स्थान सर्वाेच्च है । अमृत का ज्ञान सात दिवसीय कथा में मिलता है। इसलिये भागवत 7 दिन की होती है। उन्होंने कहा कि इस कलियुग में वह लोग धन्य हैं श्रीमद्भागवत का सातों दिन श्रवण करते हैं। कथा श्रवण से व्यक्ति धन्य हो जाता हैं। भगवान की कथा परमात्मा की कृपा के माध्यम से होती है। यह बातें सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कथा व्यास डा. जगदीश प्रसाद कोठारी ने दिल्ली रोड स्थित राही होटल में मुरादाबाद नगर विधानसभा से भाजपा विधायक रितेश गुप्ता व भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता के सौजन्य से हो रही सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के दूसरे दिन भक्तों को संबोधित करते हुए कहीं।

आचार्य डा. जगदीश प्रसाद कोठारी ने कहा 84 लाख योनियों में मनुष्य जन्म मिलता है मानव बनने के लिये देवता भी तरसते हैं। भारत भूमि हमारी माता है भारत माता भगवान नारायण की पत्नी है भारत माता के पिता आदि नारायण हैं। उन्होने बताया की श्राद्ध पक्ष में भगवत कथा सुननी चाहिये तथा मनुष्य को तीर्थाे की परिक्रमा करनी चाहिये आचार्य जी ने कहा 4 कोनो में भगवान बैठे हुये है सत का संग जो होता है उसे संत्सग कहते है।

कथा में मुख्य यजमान नगर विधायक रितेश गुप्ता एवं उनकी पत्नी अल्पना रितेश गुप्ता मौजूद रही है। इस अवसर पर रितेश गुप्ता की माता शैल गुप्ता सहित पूरा परिवार और सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top