Uttrakhand

आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीता एक गोल्ड सहित चार पदक

विजेता खिलाड़ी

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने नई दिल्ली में आयोजित 14 वीं नेशनल वोवीनाम कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड, 1 सिल्वर व 2 ब्रॉंज सहित 4 पदके जीतकर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

आशिहारा के कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सचिव अमित कुमार चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में 28 राज्यों के लगभग 800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 28 खिलाडी शामिल हुए। जिनमें आशिहारा के खिलाड़ी निहाल शर्मा ने गोल्ड, कार्तिकेय पाल ने सिल्वर और अभिराज कुमार व अजय शर्मा ने ब्रांउज मेडल जीता। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वोवीनाम संगठन के उत्तराखंड सचिच विनोद लाखेड़ा, देवेंद्र रावत, संदीप पाठक, जयप्रकाश शर्मा शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी, प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top