इटानगर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संगठन ने शुक्रवार
को कहा कि नाहरलगुन स्थित तोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस (ट्रिम्स) के दो डॉक्टरों पर हुए हमले के बाद उन्होंने राज्य भर में 48 घंटे के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने का घोषणा की है।
(ट्रिम्स) फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रिनचिन दोरजी मेगेजी ने आज
नाहरलगुन में संवाददाताओं से कहा, हम हड़ताल और
आंदोलन नहीं करना चाहते, लेकिन हालात ने हमें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है। हम बहुता
दुखी हैं, हम डरे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि गुरुवार से अस्पतालों में नियमित सेवाएं बंद हैं, हालांकि आपातकालीन सेवाएं अब भी चालू हैं।
एसोसिएशन ने मीडिया और सोशल मीडिया के एक हिस्से में चल रही उन खबरों का भी
कड़ा खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि इस साल राज्य में 40 मातृ मृत्यु की सूचना मिली है।
डॉ. मेगेजी ने कहा चिकित्सा सेवा निदेशक के अनुसार, 21,000 से ज़्यादा
प्रसव सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, जिनमें से अब तक
नौ मौतें हुई हैं, जिनमें से छह कोविड काल के दौरान हुईं। 40 मौतों का आंकड़ा झूठा और भ्रामक है।
उन्होंने कहा, मीडिया को भी इस
तरह की झूठी बातों को फैलने से रोकने के लिए कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।
एसोसिएशन ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को मांगों का एक चार्टर सौंपा है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के लिए स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है, क्योंकि उनका कहना है कि वे अत्यधिक असुरक्षित हैं, तथा राज्य द्वारा संचालित अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाई जानी
चाहिए।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
