
नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के खजूरी चौक पर लंबे समय से बनी यातायात जाम की समस्या को दूर करने की दिशा में दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि अब खजूरी चौक से होकर सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाने वाली बसें सीधे खजूरी फ्लाईओवर के ऊपर से संचालित होंगी।
इस बदलाव से न केवल जाम की समस्या कम होगी बल्कि स्थानीय जनता और यात्रियों को भी तेज, सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। नए प्रावधान के अंतर्गत रूट संख्या 121, 165, 212, 229, 234, 235, 248, 259, 261, 333, 971, आउटर मुद्रिका सेवा(-), 165A, 971A, 0261 आदि की बसें अब फ्लाईओवर से परिचालित होंगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और खजूरी चौक पर यातायात का दबाव भी कम होगा। रूट संख्या 208ए, 210, 227ए, 253, 973, वाईएमएस(-), डी-019, डी-029 आदि की बस सेवाएं पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलती रहेंगी।
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि खजूरी चौक पर ट्रैफिक जाम वर्षों से स्थानीय जनता की बड़ी समस्या रही है। हमारी सरकार और डीटीसी द्वारा उठाया गया यह कदम इस समस्या को काफी हद तक कम करेगा। यह बदलाव लोगों की सुविधा, समय की बचत और सुरक्षित यातायात के लिए महत्वपूर्ण है। करावल नगर व आसपास के क्षेत्रों के लाखों यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
यह व्यवस्था 8 सितंबर 2025 से लागू हुई है और कार्य पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगी। यात्रियों के हित में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी बस स्टॉप अथवा फेयर स्टेज में कोई कमी अथवा वृद्धि नहीं होगी।
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा और डीटीसी ने जनता को आश्वस्त किया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी अपडेट्स डीटीसी की वेबसाइट और ऑनलाइन टिकटिंग ऐप पर समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
————–
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
