
नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो को लेकर कहा कि जनविश्वास खो चुकी कांग्रेस ने राजनीतिक मर्यादाओं की पूरी तरह धज्जियां उड़ा दी हैं। पहले सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माता का अपमान किया और अब एआई वीडियो के जरिए वही घृणित कृत्य कांग्रेस दोहरा रही है। यह केवल प्रधानमंत्री की मां का नहीं, हर मां की गरिमा का अपमान है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह संयोग नहीं, बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर ही प्रधानमंत्री की माता को लगातार अपमानित किया जा रहा है। कांग्रेस का यह घृणापूर्ण और ओछा व्यवहार महिलाओं और माताओं के सम्मान का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में मां को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है और कांग्रेस बार-बार इसे आहत कर रही है। भारत की हर मां का सम्मान सुरक्षित रहना चाहिए। कांग्रेस को अपनी इस नफरत की दुकान को बंद करके देश की हर माता से माफी मांगनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बिहार कांग्रेस के जरिए पोस्ट एआई जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां जैसे दो किरदार दिखाई दे रहे हैं। 10 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर इस एआई वीडियो को जारी किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
