RAJASTHAN

प्रधानमंत्री आवास योजना में राजस्थान में बनेंगे 9 हजार 763 नए आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना में राजस्थान में बनेंगे 9 हजार 763 नए आवास

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत प्रदेश में 9 हजार 763 नए आवास बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न राज्य स्तरीय सैंक्शनिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन आवासों के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी को कुल 2.50 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा, जिसमें 1.50 लाख रुपये केन्द्र सरकार और एक लाख रुपयेे राज्य सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा। इस निर्णय से कुल 244.07 करोड़ रुपये की सब्सिडी पात्र परिवारों को उपलब्ध होगी। इन आवासों की अंतिम स्वीकृति केन्द्र सरकार की 17 सितम्बर को आयोजित होने वाली सीएसएमसी की बैठक में प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग अजिताभ शर्मा, प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग डॉ. देबाशीष पृष्टि, शासन सचिव वित्त (व्यय) विभाग नवीन जैन, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग रवि जैन सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top