
जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में आगामी सप्ताह में मौसम फिर से करवट लेगा और बारिश का दौर शुरू होगा। फिलहाल आगामी 4 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा। इससे प्रदेश के पारे में 1 से 2 डिग्री का उछाल देखने को मिला। जयपुर में शुक्रवार को छितराए बादल छाए रहे और धूप खिली, इससे जयपुर के पारे में मामूली उछाल देखा गया। जयपुर के अधिकतम तापमान में 0.2 और न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 2-3 दिन पश्चिमी हवाएं चल सकती है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी। राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4 दिन तक 16 सितम्बर तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 सितंबर से पुन: मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
घटने लगी बीसलपुर बांध में पानी की आवक, एक गेट किया बंद
बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक घटने लगी है। इसके चलते शुक्रवार को एक गेट बंद कर दिया गया। गुरुवार को 3 गेट खोलकर 18030 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। शुक्रवार को गेट नम्बर 9 और 10 को खोलकर 12020 क्यूसेक पानी की निकासी गई। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 4 मीटर पर बह रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
