RAJASTHAN

राजस्थान में अब नकद चालान बंद, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश

आदेश

जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार ने परिवहन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेशभर में आरटीओ इंस्पेक्टर और अन्य अधीनस्थ अधिकारी चालान कम्पाउंड के दौरान नकद राशि स्वीकार नहीं कर सकेंगे। चालान की राशि केवल ऑनलाइन ही जमा कराई जाएगी।

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 11 सितंबर 2025 से सभी प्रकार के जुर्माने और शुल्क का भुगतान अनिवार्य रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। आदेश की पालना सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आमजन को नई व्यवस्था की जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था भी की जाएगी।

दरअसल सरकार लंबे समय से ऑनलाइन चालान प्रक्रिया को लागू करने की दिशा में काम कर रही है। ट्रैफिक पुलिस पहले से ही मौके पर चालान काटने के बाद नकद राशि स्वीकार नहीं कर रही है। चालान बनने पर वाहन मालिक को उसे ऑनलाइन ही जमा करवाना पड़ता है। इसी तर्ज पर अब परिवहन विभाग ने भी नकद लेन-देन पर रोक लगा दी है। वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी को ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग का कहना है कि इस व्यवस्था से भुगतान प्रक्रिया पारदर्शी, सुरक्षित और जवाबदेह बनेगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top