CRIME

सिरसा: सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

सिरसा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के रानियां क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान गांव फिरोजपुर निवासी विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतक विक्की अविवाहित था और तीनों भाइयों में सबसे बड़ा था। विक्की के पिता सतनाम की भी पहले मौत हो चुकी है। जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात को विक्की अपनी मोटरसाइकिल लेकर गांव से रानियां आ रहा था। रानियां की ओर से दूसरा बाइक सवार फिरोजपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में नहर के पास पहुंचने पर यह हादसा हो गया। घायल युवक को रानियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ रानियां थाना में मामला दर्ज किया है।

यौन शोषण मामले में दो आरोपी काबू

पुलिस ने नाबालिग लडक़ी से यौन शोषण मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला थाना प्रभारी दर्शना देवी ने बताया कि पीडि़ता के उसकी मां के समक्ष बयान दर्ज किए गए। पीडि़ता ने पूजा पत्नी नरेंद्र व मनोज कुमार पर यौन शोषण के आरोप लगाए। आरोपियों के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top