
जबलपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर नगर निगम के नव पदस्थ निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जबलपुर के नवनियुक्त आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि सभी के सामूहिक सहयोग और आपसी समन्वय के साथ शहर का सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं में विस्तारीकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा है कि नगर निगम का कार्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है इसलिए वे इस दिशा में भी विशेष प्रयास करेंगे। निगमायुक्त ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं में जैसे सड़क, पानी, बिजली के साथ-साथ स्वच्छता अभियान पर विशेष फोकस रहेगा और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में जबलपुर को पॉंचवे से दूसरे स्थान पर पहुॅंचाने का लक्ष्य भी हम सभी का रहेगा और इस लक्ष्य को पाने के लिए अभी से ही मैदानी स्तर पर कार्य करेगें। उन्होंने यह भी बताया कि शासन की जो योजनायें संचालित हैं उन सभी योजनाओं पर भी कार्य करते हुए समस्त पात्र हितग्राहियों तथा आमजनों तक योजनाओं की जानकारी पहुॅंचाई जायेगी ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को एवं आमजनों को उसका लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे आई.ए.एस.अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार को नगर निगम जबलपुर में निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया है। शासन के निर्देशों के अनुरूप उन्होंने आज शुक्रवार को नगर निगम जबलपुर में आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इसके पश्चात् महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से नवागत आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने महापौर कार्यालय पहुॅंचकर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर महापौर एवं निगमायुक्त ने शहर विकास को और गति देने के संबंध में चर्चा की तथा कार्य योजना बनाकर प्रचलित और प्रस्तावित विकास कार्यो को गति प्रदान करने के संबंध में सार्थक रूप से चर्चा की तथा इसके लिए सभी विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक कर योजना बनाने की बात भी कही।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
