Madhya Pradesh

विदिशाः बर्रो गाँव में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को किया गया सील

बर्रो गाँव में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक

विदिशा, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिले में एक भी अवैध क्लिनिक संचालित ना हो पाए इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामहित कुमार को विशेष निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ किसी भी प्रकार की खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी नीति के तहत शुक्रवार को विकासखंड विदिशा के ग्राम बर्रो में प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध प्राइवेट क्लीनिक को सील कर दिया गया है।

नटेरन के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत पंचोली ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान पाया गया कि क्लीनिक का संचालन निवारन विश्वास द्वारा किया जा रहा था, किंतु उनके पास न तो आवश्यक पंजीयन दस्तावेज थे और न ही वैध अनुमति। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर ही पंचनामा तैयार किया और तत्काल सील की कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व अमला और पुलिस बल की संयुक्त उपस्थिति रही। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि “अवैध क्लीनिक सीधे-सीधे ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं, इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इलाज के लिए केवल पंजीकृत और अनुमोदित संस्थानों पर ही भरोसा करें, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचा जा सके। यह कार्रवाई न सिर्फ एक अवैध क्लीनिक पर रोक है, बल्कि यह संकेत भी है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुरक्षित और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी सजगता और सख़्ती से काम करेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top