Haryana

जींद : संगठन ने फूंका होस्टल वार्डन का पुतला

सीआरएसयू में वार्डन का पुतला फूंकते संगठन सदस्य।

जींद, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में किसान छात्र एकता संगठन ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय छत्रपति शिवाजी छात्रावास में लंबे समय से आ रही समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए हॉस्टल वार्डन एवं चीफ वार्डन का पुतला फूंका। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने कहा कि लंबे समय से छात्र लगातार अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रख रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक उसका कोई समाधान नही किया गया है। इसके बाद छात्रों ने कुलपति प्रो. डा. रामपाल सैनी से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि विश्वविद्यालय छत्रपति शिवाजी छात्रावास में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है और थर्ड फ्लोर पर जो कंप्यूटर लैब है, वह लगातार डेढ़ साल से बंद पड़ी है और छात्रों को बेड के गद्दे तक भी नहीं मिले हैं। पढ़ाई करने के लिए टेबल और कुर्सी तक उपलब्ध नही है। जिसके कारण विद्यार्थी अपनी कक्षाएं सुचारू रूप से नहीं लगा पा रहे हैं। जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है और विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यों साथ हीए पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाओं का अभाव भी छात्रों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन मंगलवार तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं करता तो विश्वविद्यालय गेट पर ताला जडऩे का काम किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top