Haryana

जींद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा : विधायक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार।

जींद, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा बड़े उत्साह और समर्पण भाव के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को विधायक ने सफीदों के सभी मंडलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय लैया धर्मशाला में ली। इसमें तिथिबद्ध तरीके से सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा तय की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर की गई।

विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर दो अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों की साफ -सफाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रह किया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की मैराथन करवाई जाएगी। 29 सितंबर को प्रदेश स्तर पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे तथा लोकल फॉर वोकल विषय पर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक गौतम ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना देश की एकता और अखंडता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। जिससे जम्मू-कश्मीर मुख्यधारा से पूरी तरह जुड़ पाया है। तीन तलाक कानून मुस्लिम बहनों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा का महत्वपूर्ण निर्णय है। जिसने उन्हें एक नई सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। इसी तरह राम मंदिर निर्माण करोड़ों भक्तों की आस्था का विषय था। जो दशकों बाद पूरा हुआ और देश की सांस्कृतिक पहचान को मजबूती मिली है। केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित हैं। आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं ने आमजन को सीधा लाभ पहुंचाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top