Madhya Pradesh

महापौर भार्गव ने इंदौर शहर में विकास कार्यों के साथ सफाई व्यवस्था का भी किया निरीक्षण

महापौर ने सफाई व्यवस्था का भी किया निरीक्षण

– स्ट्रॉम वाटर लाइन संधारण एवं पैच वर्क कार्य के लिए निर्देश

इंदौर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को जाेन क्रमांक 9 एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था के साथ ही पैच वर्क कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाड़िया, जोनल अधिकारी कुशवाह, स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने शुक्रवार को शहर की विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों के साथ ही सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव ने कहा कि सफाई व्यवस्था कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें और सफाई कर्मचारी अपनी निर्धारित बीट पर समय पर पहुंचे एवं कार्य सुनिश्चित करें।

महापौर भार्गव द्वारा जाेन क्रमांक 9 के अंतर्गत रेस कोर्स रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, विदित हो कि रेस कोर्स रोड मॉर्निंग वॉकर्स के पदाधिकारी द्वारा महापौर से रेस कोर्स रोड पर स्ट्रॉम वाटर लाइन संधारण एवं पेचवर्क कार्य की आवश्यकता होने कार्य करने का अनुरोध किया गया था, जिस पर महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात महापौर भार्गव द्वारा वल्लभनगर एवं राजकुमार ब्रिज के नीचे सब्जी मंडी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। सब्जी मंडी क्षेत्र में आने वाले व्यापारियों एवं नागरिकों की सुविधा के लिए शौचालय के पास शेड निर्माण के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही क्षेत्र में कम्युनिटी हॉल निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top