Jharkhand

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी बैठक

रायशुमारी में आए पर्यवेक्षक एवं अन्य

गोड्डा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा सिमड़ा स्थित डाक बंगला में शुक्रवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक रामचंद्र घोटिया, ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह और खूंटी के पूर्व सांसद कालीचरण मुंडा उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता बोआरीजोर प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय गुप्ता ने की। शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न रायशुमारी में प्रखंड केे कार्यकर्ताओं का गोपनीय मतदान भी हुआ। इसमें पंचायत स्तरीय कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

उल्‍लेेेेखनीय है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में वर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, याहिया सिद्दीकी और विकास सिंह जैसे दावेदार प्रमुख रूप से शामिल हैं।

बैठक में ताहिर अंसारी, कंचन देवी, नंदकिशोर ठाकुर, दीपक कुमार, सूरज कुमार सहित कई नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top