Haryana

गुरुग्राम: कैमिस्ट ने किया सुसाइड, पत्नी समेत कई पर एफआईआर दर्ज

एक महीने पहले साले ने की थी मारपीट

गुरुग्राम, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । करीब एक महीने पर साले द्वारा की गई पिटाई और फिर धमकियों से क्षुब्ध होकर एक कैमिस्ट ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कैमिस्ट के परिवारजन की शिकायत पर केस दर्ज करकेे जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतक कैमिस्ट के ससुरालीजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार सोहना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दौहला में ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अजय पाल के रूप में हुई है। वह आशियाना सोसाइटी में मेडिकल स्टोर (केमिस्ट) चलाता था। पुलिस ने पत्नी व मायके वालों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कैमिस्ट अजयपाल के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि बीती 12 अगस्त को अजयपाल के साले नितेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजयपाल के साथ मारपीट की गई। यह घटना केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के पास की है। शिकायत पर सोहना थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद भी अजयपाल के ससुरालीजन उसे धमकियां देते रहे। झूठे केस में फंसाने की बात कहते रहे। अजयपाल इससे मानसिक अवसाद में आ गया। वह परेशान रहने लगा। ससुरालीजनों द्वारा दी गई्रमानसिक परेशानी केे चलते ही अजयपाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक कैमिस्ट अजयपाल के भाई विजयपाल ने बताया कि अजयपाल काफी समय से डरा हुआ था। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मृतक अजयपाल के साले नितेश, पत्नी मीरा, सास गीता, चाचा ससुर कृष्णवीर, राजकुमार, ससुर संतोष, राजकुमार के बेटे सचिन सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी घर से फरार हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top