Haryana

राेहतक : जमीन बेचकर रूपयो के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में युवक की बेहरमी से की हत्या

फोटो कैप्शन  12आरटीके3ः पुलिस द्वारा हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी। निस  ------

गांव खिड़वाली में हुई वारदात, अदालत ने आरोपियों को दो दिन के लिए भेजा रिमांड पर

रोहतक, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना के अंतर्गत गांव खिडवाली में जमीन बेचकर रूपयो के लेनदेन को लेकर एक युवक की बेहरमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दाेनाें काे अदालत में पेश कर दिया गया।

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि गांव रोहट निवासी विकास ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बुआ गांव खिडवाली में रहती है और बुआ ने अपने हिस्से में आई जमीन बेची थी। बुआ के बेटे अंकुश ने विकास के पास बेची गई जमीन के पैसे ले जाने के लिए फोन किया था। नौ सितंबर को विकास अपने दोस्त नजफगढ, दिल्ली निवासी दीपक के साथ पैसे लेने के लिए गांव खिडवाली गया था, जहां पर पहले से ही उसका फूफा जोगिन्द्र, अंकुश व आठ नौ अन्य युवक मौजूद थे। पैसो को लेकर विवाद हो गया और आरोपियों ने विकास व दीपक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। दोनो घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस संबंध में विकास की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी अंकुश निवासी खिडवाली व मोहित निवासी जसिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top