Haryana

हिसार : बुगाना-धांसू रजबाहे को धांसू गांव में रोका, दो गांवों में विवाद

मिट्टी डालकर बंद किया गया रजबाहा।

हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । बरवाला क्षेत्र में राणा नहर से निकलने वाले बुगाना-धांसू

रजबाहे को धांसू गांव के कुछ ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर बीचोबीच बंद कर दिया। इस पर

बुगाना गांव के किसानों ने कड़ा विरोध जताते हुए पानी निकासी और रजबाहा तुरंत खुलवाने

की मांग की है।

बुगाना गांव के ग्रामीणों शिव कुमार, रणबीर और कुलदीप ने शुक्रवार काे आरोप लगाया कि रजबाहा

बंद करने से जलभराव का खतरा और बढ़ जाएगा। वहीं धांसू गांव के ग्रामीणों का कहना है

कि रजबाहे से उनके खेतों में पानी भर जाता है, फसलें खराब हो रही हैं और घरों तक पानी

घुसने लगा है। इसी कारण रजबाहा मिट्टी डालकर बंद किया गया।

स्थिति बिगड़ती देख सिंचाई विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राणा नहर से

निकलने वाले शटर को बंद करवा दिया और अस्थायी रूप से पानी की सप्लाई रोक दी। बुगाना

गांव के लोगों की मांग है कि जब तक रजबाहा पूरी तरह से नहीं खोला जाता, तब तक पानी

की सप्लाई बंद रखी जाए। साथ ही गांव में जमा पानी को निकालने के लिए बीटी पाइप उपलब्ध

करवाए जाएं। बढ़ते विवाद को देखते हुए बुगाना गांव की पंचायत कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

से मिलने हिसार पहुंचेगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं

हुईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top