Haryana

हिसार : शरारती तत्वों ने मिर्जापुर में खाल तोड़ा, कई ढाणियाें में पानी घुसा

मिर्जापुर में तोड़ा गया खाल।

हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव मिर्जापुर में बीती रात शरारती तत्वों

ने नहरी खाल को तोड़ दिया। टूटे हिस्से से भरा हुआ बरसाती पानी दक्षिण दिशा की ओर बह

गया और करीब 20 ढाणियों को अपनी चपेट में ले लिया। पानी घरों और खेतों में घुस जाने

से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

ग्रामीणों ने शुक्रवार काे बताया कि वर्षों से बनी इस खाल के कारण उत्तर दिशा में भरा बरसाती

पानी रुका हुआ था और उनकी ढाणियां सुरक्षित थीं। लेकिन किसी ने जानबूझकर खाल को तोड़

दिया, जिससे पानी खेतों और घरों में घुस गया। खेतों में खड़ी फसलें डूब गईं और ढाणियों

में रखा सामान भी खराब हो गया। गांव के नरेश पंच, रामअवतार, रामनिवास, मनोज राणा, सुरेंद्र

और नरेंद्र समेत कई किसानों ने कहा कि यह घटना किसी रंजिश के चलते कराई गई है, ताकि

उनकी फसलों और ढाणियों को नुकसान पहुंचे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस घटना की जांच कर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त

कार्रवाई की मांग की है। साथ ही खेतों और ढाणियों में जमा पानी की निकासी की गुहार

भी लगाई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक

आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top