ऑडिट में पकड़ा फर्जीवाड़ा, सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया केस
हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । एचकेआरएन के तहत लगी महिला कर्मचारी द्वारा सरकारी
फंड का दुरुपयोग करके अपने खाते में तीन लाख रुपये जमा करने का मामला सामने आया है।
सिविल लाइन पुलिस ने हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की शिकायत पर शुक्रवार काे धोखाधड़ी की
विभिन्न धाराओं के तहत उक्त एचकेआरएन महिला कर्मचारी एवं सिवानी मंडी निवासी प्रीति
के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामले के अनुसार भिवानी जिले के सिवानी मंडी निवासी प्रीति एचकेआरएन के तहत
21 हजार रुपए मासिक वेतन पर कार्यरत थी। उसके पास ब्लॉक कलस्टर कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी
थी।प्रीति ने स्वयं सहायता समूह के लिए आए एक लाख रुपए के चेक को सरकार के खाते में
जमा करने के बजाय अपने निजी खाते में जमा कर लिया। विभाग द्वारा ऑडिट के बाद मामला
सामने आया और पता चला कि उसने दो लाख रुपए और चेक भी अपने खाते में जमा किए थे। फिलहाल
विभाग ने एक लाख रुपए के गबन की शिकायत दर्ज करवाई है।
जांच में पता चला है कि महिला कर्मचारी प्रीति ने 29 मार्च 2024 को कलस्टर
संगठन के खाते का चेक जो नई पहल महिला ग्राम संगठन को भुगतान करना था उसको खुद के सेविंग
अकाउंट नंबर में जाकर जमाकर लिया। इसके अलावा जुलाई में 2 लाख रुपए का चेक भी इसी तरह
अपने खाते में जमा कर लिया। विभाग को जब इस बारे में पता चला तो प्रीति को पूरी रकम
जमा करवाने को कहा मगर उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी
गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
