कोलकाता, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बस से 72 लाख नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पूर्व बर्दवान जिले के पालसित टोल प्लाजा पर की गई। बिहार से कोलकाता आ रही इस बस से नकदी मिलने के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में नकदी लेकर बस कोलकाता की ओर आ रही है। इसके बाद आधी रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पानागढ़ और पालसित के बीच जाल बिछाकर बस की तलाशी ली गई। जांच के दौरान दो बैगों में भरे रुपये बरामद हुए। नकदी की गिनती के लिए पुलिस को नजदीकी बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी।
गिरफ्तार आरोपितों में संदिग्ध कैरियर संभुबथ वर्मा, बस चालक बबलू दास और नवीन कुमार, तथा खलासी कृष्णा दास शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी रुपये के स्रोत और उपयोग की जानकारी देने में असफल रहे। मेमारी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।———————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
