Uttrakhand

विजिलेंस टीम ने 26 घरों में बिजली चोरी पकड़ी

प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने उपखंड जगजीतपुर क्षेत्र में आने वाले जमालपुर कला और सराय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों ही गांव में करीब 26 लोगों के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई। खास बात यह है कि सराय गांव का ग्राम प्रधान भी विद्युत चोरी में संलिप्त पाया गया। दोनों ही गांव के 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है।

देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने सहायक अभियंता सतर्कता धनंजय कुमार के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर ग्राम जमालपुर कला और सराय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सराय के ग्राम प्रधान के घर पर छापेमारी की गई और विद्युत चोरी पकड़ी गई। उसके बाद दोनों ही गांव में रवि पुत्र जयपाल, मांगेराम पुत्र लाल सिंह, राजेश पुत्र बेदी, ज्ञान सिंह पुत्र हरिश्चंद्र, श्रवणi कुमार पुत्र राज जस्सा, विजयपाल पुत्र मंगतराम, काशीराम पुत्र बुच्चा, दीपचंद पुत्र पाला, काका पुत्र राम नाथ, ओम प्रकाश पुत्र कुशाल सिंह, मोहन कुमार पुत्र राजेंद्र, सतीश पुत्र हरनाम सिंह, संदीप कुमार पुत्र नाथूराम, अजय पुत्र धर्मेंद्र, मांगेराम, अतर सिंह, राजू, तिलकराम, वेदपाल और प्रवेश के यहां विद्युत चोरी पकड़ी गई। विभाग के अवर अभियंता की ओर से सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है। विजिलेंस की टीम में रोबिन सिंह, विकास कुमार, अनिल सिंह, उपखंड अधिकारी जगजीतपुर रूपेश कुमार, अवर अभियंता वरुण पवार, प्रीति जिंटा अवर अभियंता सतर्कता सपना, अनीता काला, निरीक्षक मारुति शाह, सरिता शाह व उप निरीक्षक संदीप त्यागी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top