
प्रयागराज, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मंडल के अंतर्गत शुक्रवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित आनंद के निर्देशानुसार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अलीगढ़ के नेतृत्व में मुख्य टिकट निरीक्षक तथा 06 चेकिंग स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा अलीगढ़ जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 28 वेंडर अनधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़े गए।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि इनके पास रेलवे विभाग द्वारा जारी किसी प्रकार का वैध प्रमाणपत्र अथवा अनुमति नहीं थी। सभी पकड़े गए वेंडरों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल अलीगढ़ को सौंपा गया है।
पीआरओ ने कहा कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में निरंतर विशेष अभियान संचालित करता है। टिकट रहित एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा के दौरान केवल अधिकृत वेंडरों से ही वस्तुएं खरीदें और सदैव वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
