Uttar Pradesh

भारत की प्राचीन विरासत और संस्कृति ही हमारी असली पहचानः नित्यानंद सिंह

प्रधानाचार्य के साथ विजेता बच्चे

–पतंजलि ऋषिकुल ने जिला स्तरीय हेरिटेज क्विज में फिर लहराया परचम–राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

प्रयागराज, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय ने भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक विरासत ट्रस्ट (INTACH) के तत्वावधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रयागराज (नैनी) में आयोजित जिला स्तरीय हेरिटेज क्विज 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।

यह जानकारी शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारत की गौरवशाली धरोहर, संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले के 13 विद्यालयों की 48 टीमों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण के बाद 10 टीमें अगले दौर में पहुंचीं, जिसमें पतंजलि ऋषिकुल की सभी चारों टीमों ने सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन विरासत और संस्कृति ही हमारी असली पहचान है, और हम सभी का दायित्व है कि हम उसके संरक्षण और प्रचार-प्रसार में निरंतर योगदान देते रहें।

उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि विद्यालय की उत्कृष्टता और हमारी समृद्ध विरासत के प्रति समर्पण को दर्शाती है। विद्यालय ने वर्ष 2024 में भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीती थी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रयागराज का प्रतिनिधित्व किया था। अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए पतंजलि ऋषिकुल की प्रतिभाशाली छात्र अंश यादव एवं छात्रा भव्या पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और चार में से विद्यालय की तीन टीम ने राज्य स्तरीय हेरिटेज क्विज के लिए क्वालीफाई किया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता टीमों को स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय की उपाध्यक्षा डॉ. कृष्णा गुप्ता ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी धरोहर और परम्पराओं का मान-सम्मान करना चाहिए तथा उनके संरक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। विद्यालय की निदेशिका रेखा बैद एवं विद्यालय के सचिव यशोवर्धन ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पतंजलि ऋषिकुल की यह उपलब्धि अत्यंत गर्व का विषय है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top