HimachalPradesh

सायर उत्सव की आहटः मंडी में पहुंच गए अखरोट

मंडी शहर के सेरी मंच पर सजा अखरोट का बाजार

मंडी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी में सायर का उत्सव बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसके महत्व को देखते हुए साल में जो दो स्थानीय अवकाश देने की शक्तियां उपायुक्त के पास होती हैं उनका प्रयोग करते हुए मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने भी एक अधिसूचना जारी करके सायर के लिए 16 सितंबर को स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। यह उत्सव फसल व नींबू प्रजाति के फलों के तैयार होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। धान की बालियां, अखरोट, खट्टे आदि की पूजा भी होती है और पकवान भी बनते हैं। वर्तमान में अखरोट की बिक्री सबसे अधिक होने लगी है। अकेले मंडी शहर में ही कई लाख के अखरोट एक सप्ताह में बिक जाते हैं। यह सैंकड़ां की दर से बिकते हैं और इस बार 300 से लेकर 700 तक का रेट चल रहा है।

ग्रामीण हल्कों में लोग अखरोट के पेड़ों से अखरोट के फल कुछ दिन पहले निकाल लेते हैं और फिर दिन रात परिवार इसका छिलका उतार कर इसे सुखा देते हैं और मार्केट में ले आते हैं। शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच व इसके आसपास इसकी बड़ी मार्केट लगती है। अखरोट से खेल खेलने की भी परंपरा रही है और इसमें जीतने वाले को सभी प्रतिभागियों के अखरोट मिल जाते हैं। वर्तमान में यह परंपरा काफी कम हो गई है क्योंकि कंप्यूटर व मोबाइल के युग ने सब खत्म कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top