Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव: श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच शिविर में पांच सौ से अधिक श्रमिकों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

शिविर में जानकारी लेते हुए ग्रामीण।

धमतरी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में श्रम विभाग द्वारा 12 सितंबर को अग्रसेन भवन, धमतरी में श्रमिक स्वास्थ्य परीक्षण, पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का सफल आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर रोहरा ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 2.50 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण होना प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन की श्रम अन्न सहायता योजना के तहत मात्र पांच रुपये में भोजन की सुविधा श्रमिक हितैषी कदम है। शिविर में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत तीन हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए, जिनका भुगतान डीबीटी के माध्यम से होगा।

श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट से 75, कर्मचारी राज्य बीमा निगम से 300, स्वास्थ्य विभाग से 72 तथा आयुष विभाग से 120 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गईं। साथ ही 15 नए हितग्राहियों का पंजीयन एवं एक हितग्राही का नवीनीकरण हुआ। शिविर में पंजीयन, नवीनीकरण तथा श्रम अन्न सहायता केंद्र से भोजन वितरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। श्रम पदाधिकारी एनके साहू ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्रमिक कल्याण की दिशा में की गई उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग की जानकारी दी।

इस अवसर पर महेन्द्र पंडित, मनसुख अग्रवाल, विजय शर्मा, राजेश गोलछा, सांखला, ईश्वर सोनकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top