Bihar

कंटेनर से 412 किलो गांजा बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

बरामद गांजा व गिरफ्तार तस्कर

पूर्वी चंपारण,12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर से 411.650 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।उक्त कारवाई सदर डीएसपी जितेश पांडे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चन्द्रहिया स्थित निर्मल ढाबा के समीप की है।

डीएसपी जितेश पांडेय ने बताया कि चालक ने पुलिस को देख गाड़ी मोड़कर रूलही रोड की ओर भागने की कोशिश की। जिसके बाद धेराबंदी कर चितही घाट पुल से पहले मठ के समीप कंटेनर को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी के क्रम में कंटेनर में बने तहखाने से 26 पैकेट में रखा गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों में ट्रक चालक मनोज कुमार राय और सहायक चालक भोला पासवान शामिल हैं। दोनों बेगूसराय जिले के नावकोठि थाना क्षेत्र के विशुनपुर देवपुरा गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने गांजा और कंटेनर को जब्त कर लिया है। दोनों तस्करों से पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई की जानी थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस की इस कारवाई से विधानसभा से पूर्व जिले में तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को मजबूती मिली है। गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top