Jharkhand

व्यापारियों और उद्यमियों की आवाज को और मजबूत करेंगे : तुलसी पटेल

पदयात्रा के दौरान तुलसी पटेल समेत टीम

रांची, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने गुरुवार को रांची के मेन रोड में भव्य पदयात्रा कर चैंबर सदस्यों से समर्थन मांगा। पदयात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुलसी पटेल ने किया।

रांची क्लब से सुबह 11 बजे शुरू हुई पदयात्रा रोस्पा टावर और चर्च कॉम्प्लेक्स से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंची।

इस दौरान जगह-जगह चैंबर सदस्यों ने टीम का स्वागत किया और उत्साहपूर्वक समर्थन का भरोसा दिलाया।

तुलसी पटेल ने कहा कि उनकी टीम चैंबर को नई सोच, पारदर्शिता और सक्रिय कार्यशैली के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प रखती है। हम व्यापारियों और उद्यमियों की आवाज़ को और मजबूत करेंगे। हमारी टीम में अनुभवी और युवा जोश का बेहतर तालमेल है, जो झारखंड के विकास में सार्थक योगदान दे सकता है।

पदयात्रा के दौरान नवलजीत सिंह गांधी, आलोक मिनोचा, तनप्रीत सिंह कोहली, उत्सव परासर, संजय पटेल, हरजीत सिंह स्विंकी, सोनू मक्कड़ और मनप्रीत सिंह ने सक्रिय रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस मौके पर ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विमल फोगला, अरुण भरतीया, नवीन गाड़ोदिया, मनोज मिश्रा, विकास झाझरिया, विनीता सिंघानिया, मोनिका गोयनका, विकास मोदी, कमलेश संचेती, संतोष अग्रवाल, सुमित कक्कड़, प्रकाश अग्रवाल समोता, कुलवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top