Uttar Pradesh

यूपी पुलिस सिंगल कमाण्ड के तहत काम करने वाली देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स: डीजीपी

यूपी डीजीपी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से मिले

— यूपी डीजीपी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से मिलकर अनुभव साझा किया

लखनऊ, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने शुक्रवार को कहा कि यूपी पुलिस सिंगल कमाण्ड के अन्तर्गत कार्य करने वाली देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक आरक्षियों की भर्ती की गयी है, जिनका प्रशिक्षण वर्तमान में चल रहा है।

इतनी बड़ी संख्या में भर्ती कर उन्हें प्रशिक्षण देना अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसी प्रमुख चुनौतियों का उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सफलता पूर्वक सामना किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि, 47वें आईपीएस इंडक्शन प्रशिक्षण कोर्स के अन्तर्गत 17 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के स्टडी कम कल्चलर (Study-cum-Cultural) प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप लखनऊ के पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम, स्थापना तथा सोशल मीडिया सेन्टर सहित पुलिस मुख्यालय की सभी महत्त्वपूर्ण इकाईयों का भ्रमण कर विभागीय कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की है। ।

इस दौरान डीजीपी से मुलाकात कर सभी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने अपना परिचय दिया। 17 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों में से गुजरात कैडर के 06, कर्नाटक के 03, मणिपुर के 03, केरल के 02, असम, आन्ध प्रदेश एवं तेलंगाना के 01-01 अधिकारी सम्मिलित हैं।

डीजीपी ने भी इन अधिकारियों के समक्ष अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस के प्रयासों से उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पूरी तरह समाप्त हो गया है। विगत पाँच वर्षों में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के फलस्वरूप आमजन के मन में उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि और अधिक सकारात्मक हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। साइबर अपराध नियंत्रण, ऑपरेशन कन्विक्शन एवं नये अपराधिक कानूनो का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनकी ओर से सनसनीखेज अपराधों पर डेली रिपोर्टिंग का मेकैनिज्म विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर उन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। डीजीपी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ-2025 में पुलिस प्रबंधन की सराहना करते हुए इसे अद्वितीय बताया। अंत में पुलिस महानिदेशक एवं प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह (मेमेन्टो) प्रदान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top