
जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान की ओर से 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है।
सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत जवाहर कला केंद्र (जेकेके), राजस्थान ललित कला अकादमी और राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से रचनात्मक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। 17 सितम्बर को अलंकार दीर्घा में प्रदर्शनी लगेगी। इसमें जेकेके और राजस्थान ललित कला अकादमी के संगृहीत चित्र प्रदर्शित किये जाएंगे। वहीं जेकेके और राजस्थान उर्दू अकादमी द्वारा कैलीग्राफी की कार्यशाला लगाई जाएगी । जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। इसमें खुर्शीद आलम और मुरलीधर अरोड़ा रचनात्मक लेखन के गुर सिखाएंगे, इच्छुक प्रतिभागी गूगल फॉर्म के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
