HimachalPradesh

पहली बार धर्मशाला पंहुचे भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

बैठक के दौरान भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता।

धर्मशाला, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सन्नी शुक्ला शुक्रवार को पहली बार जिला कांगड़ा के दौरे पर पहुंचे। धर्मशाला पहुंचने पर युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। धर्मशाला की जोधामल सराय में सन्नी शुक्ला ने युवा पदाधिकारियों से बैठक कर जहां आगामी कार्यक्रमों बारे अवगत करवाया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के तहत मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

झूठी गारंटियों का सहारा लेकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार से आम वर्ग परेशान : सन्नी शुक्ला

इस मौके पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए सन्नी शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने जो झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाई है, इसका जवाब देने का मन प्रदेश की जनता बना चुकी है। प्रदेश का कर्मचारी व मजदूर वर्ग सहित आम आदमी भी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लामबंद हो चुका है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा को रक्तदान शिविर व मैराथन आयोजन का दायित्व दिया गया है। 17 सितंबर को भाजयुमो की ओर से प्रदेश के हर जिला में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके उपरांत 21 सितंबर को युवा मैराथन का आयोजन होगा, जो कि धर्मशाला, शिमला और हमीरपुर में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर व युवा मैराथन में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top