
जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया जाएगा। 17 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इन्दौर (मध्यप्रदेश) से अभियान का उद्घाटन किया जाएगा, जिसका वेबकास्ट जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी किया जाएगा। जयपुर जिले में जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर इस अभियान की गतिविधियों का शुभारम्भ किया जाएगा। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि अभियान के प्रमुख उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाना, गैर-संचारी रोगों, कैंसर, एनीमिया, टीबी एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग पर फोकस,मासिक धर्म स्वच्छता एवं पोषण को बढ़ावा देना,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एएनसी जाँच व टीकाकरण को प्रोत्साहन, रक्तदान शिविरों का आयोजन एवं समुदाय को स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ना रहेगा।
जयपुर जिले में शिविरों में महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के लिए विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। महिला स्वास्थ्य जांच : उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, टीबी, कैंसर (ओरल, ब्रेस्ट एवं सर्विकल) एवं आदिवासी क्षेत्रों में सिकल सेल जाँच की जाएगी। मातृ एवं शिशु देखभाल : एमसीपी कार्ड वितरण, प्रसव पूर्व एवं पश्चात् जाँच, बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर सत्र, “कम चीनी–कम तेल” संदेश का प्रसारित किया जाएगा।
विशेषज्ञ सेवाएं एवं अन्य गतिविधियाँ
जयपुर जिले के सभी उप जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी एवं शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, फिजिशियन एवं आयुष चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँगी।
इसके साथ ही माँ योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य कियोस्क पर एनसीडी स्क्रीनिंग, कैंसर स्क्रीनिंग, मातृ-शिशु देखभाल, पोषण परामर्श, आयुष सेवाएं, रक्तदान एवं टीबी जांच जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
अभियान के दौरान एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जयपुर जिले में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के माध्यम से व्यापक स्तर पर महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिससे सशक्त परिवार एवं स्वस्थ समाज की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran)
