
अररिया, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
नेपाल में जेन जी के प्रदर्शन और तख्ता पलट के बाद राजनीतिक अस्थिरता अभी तक कायम है। वहीं आंदोलन के कारण तबाह हुए नेपाल में अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।
सीमा पार नेपाल में शुक्रवार को दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान भी खोले। जहां जरूरतमंदों ने आवश्यक चीजों की खरीददारी भी की। वहीं नेपाली सेना के साथ नेपाल पुलिस भी स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश में लगे हैं। सड़क पर पसरी गंदगी और मलबों की सफाई के साथ ही आंदोलन के भेंट चढ़ी प्रशासनिक और पुलिस कार्यालयों को दुरुस्त किया जा रहा है और सरकारी दस्तावेजों को तलाशा जा रहा है।
आंदोलन के क्रम में आंदोलनकारियों के आड़ में उपद्रवी तत्वों को द्वारा किए गए लूटपाट मामले में भी सेना और पुलिस लूटे हुए समानों की रिकवरी में लगी है।सार्वजनिक और अन्य स्थानों से आंदोलन के आड़ में चोरी की गई एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को नेपाली सेना और प्रहरी के द्वारा खोजकर निकाला गया है।
जोगबनी से सटे नेपाल के रानी इलाके के पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाकर लूटी हुई मोटरसाइकिल की साथ अन्य समानों की बरामदगी की गई है।सूचना पर नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवान घर घर में सर्च कर चोरी समानों को बाहर निकाल रहे हैं।
नेपाल के विराटनगर, इटहरी,दुहबी,राजविराज,कप्तानगंज,दीवानगंज,रंगेली,बीरगंज, धरान सहित अन्य शहरों के सड़कों पर नेपाली सेना मोर्चा संभाले हुए है और घर से बाहर निकलने वाले हरेक आने जाने वालों से कड़ाई से घरों से बाहर निकलने का प्रयोजन पूछकर आने जाने दे रही है।नेपाली सेना लोगों से शान्ति बनाए रखने की लगातार अपील कर रहे हैं।
नेपाल में जेन जी के आंदोलन के कारण भारत नेपाल सीमा को अभी भी सील कर रखा गया है।इमर्जेंसी सेवा को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है।जोगबनी मुख्य सीमा पर एसएसबी के जवानों के साथ बिहार पुलिस और पुलिस मुख्यालय से भेजे गए स्पेशल टास्क फोर्स की टीम लगाई गई है।जो हरेक आने जाने वालों की गतिविधियों के साथ ही सीमा पार नेपाल के हालातों पर नजर बनाए हुए है।
अररिया एसपी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य बॉर्डर के साथ ही अररिया जिला से सटे नेपाल के करीबन 112 किलोमीटर सीमा पर विशेष निगरानी की जा रही है।एसएसबी के दो बटालियन के करीबन 35 बीओपी के साथ जिला पुलिस के आठ थाना की पुलिस और एसटीएफ की टीम सीमा पर मुस्तैद हैं।सीमा पर नेपाल के अधिकारियों के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है और नेपाल के जेल से फरार हुए भारतीयों की सूची और फोटो की मांग नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों से की गई है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
