
धौलपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने सरमथुरा उपखंड के सोने का गुर्जा इलाके में शुक्रवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए बदमाशों में मध्यप्रदेश का इनामी बदमाश जोगेन्द्र उर्फ जोग भी शामिल है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार तथा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पकडे गए बदमाश डांग इलाके में किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे,तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि गुरूवार देर शाम को थाना सोने का गुर्जा पुलिस एवं डीएसटी टीम को सूचना मिली कि एमपी के इनामी बदमाश हथियार लेकर भरिका बाले बाबा के मदिर के जंगल में घूम रहे हैं और किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर सोन का गुर्जा थाना पुलिस तथा डीएसटी टीम ने इलाके की धेराबंदी कर तीन सशस्त्र बदमाशों को धर दबोचा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में जोगेन्द्र उर्फ जोगा निवासी बरवासन थाना देवगढ जिला मुरैना एमपी शामिल है।
बदमाश जोगेन्द्र उर्फ जोगा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की ओर से 8 हजार रूपये की इनाम घोषित है। इसके साथ ही अन्य बदमाशों में दीपू तथा सचिन उर्फ पपला निवासी बरवासन थाना देवगढ जिला मुरैना एमपी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि आरोपित बदमाशों के कब्जे से 3 अवैध देशी तमंचे 315 बोर तथा 4 कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
