
नदिया, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिनघाटा में उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान परीक्षा देने आई एक छात्रा अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में अस्पताल में ही उसके लिए परीक्षा देने का इंतजाम किया गया
जानकारी के अनुसार, छात्रा का नाम शामिना परवीन है। वह हरीनघाटा के बिरही हालदारपाड़ा की रहने वाली और राजलक्ष्मी कन्या विद्यापीठ की छात्रा है। इस बार वह उच्च माध्यमिक की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा दे रही हैं। उसका परीक्षा केंद्र आनंदपुर हाई स्कूल था, जहां उसने लगातार दो विषयों की परीक्षा पहले ही दी थी। लेकिन बीते दो दिनों से वह बीमार चल रही थी। शुक्रवार को उसका तीसरा विषय एजुकेशन का पेपर था।
बावजूद इसके वह समय पर परीक्षा केंद्र पहुंची। वहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। छात्रा पेट दर्द और उल्टी की समस्या से जूझ रही थी। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना हरिनघाटा थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को हरिनघाटा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सा शुरू होते ही छात्रा की हालत कुछ सुधरी। इसके बाद बोर्ड और बीएमएच के सहयोग से निर्णय लिया गया कि उसकी परीक्षा अस्पताल में ही कराई जाएगी। तदनुसार, अस्पताल प्रशासन की निगरानी में शामिना परवीन ने अपनी परीक्षा दी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
