Uttar Pradesh

भाकियू (भानु) ने ओम प्रकाश सेना को बनाया जिला अध्यक्ष

फोटो - स्वागत करते लोग

ब्रह्म नगर में भव्य स्वागत समारोह, कार्यकर्ताओं में उत्साह

औरैया, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) ने संगठनात्मक विस्तार के तहत ओम प्रकाश सेना को औरैया जिले का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर शहर के मोहल्ला ब्रह्म नगर में भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें नागरिकों और यूनियन कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम में यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रकृतिकांत त्रिपाठी (छैय्या) ने औरैया निवासी विनोद उर्फ कल्लू यादव को जिला वरिष्ठ महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की। दोनों पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में भाकियू (भानु) के जिला अध्यक्ष अनवार अहमद, सभासद विवेक गुप्ता, रामू त्रिवेदी, गोपाल गुप्ता, बऊआ, अरविंद, रामलखन पोरवाल समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करते हुए विश्वास जताया कि नए नेतृत्व में यूनियन किसानों की आवाज़ और अधिक मजबूती से उठाएगी और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।

(Udaipur Kiran) कुमार

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top