
चित्तौड़गढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस महकमे में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए लिए पुलिस मुख्यालय की और से गैलेंट्री प्रमोशन किए गए हैं। इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के हेड कांस्टेबल महावीरसिंह राठौड़ को एएसआई में पदोन्नत किया है। उदयपुर संभाग में कुल चार पुलिसकर्मियों गैलेंट्री प्रमोशन मिला है, जिसमें राठौड़ भी शामिल है। राठौड़ वर्तमान में सीआईडी सीबी में तैनात होकर कई इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी तथा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर विपिन कुमार पांडे ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है। इसमें राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली-1989 के नियम-28 (ए) में अंकित प्रावधानों के अनुसार ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किए जाने पर पुरस्कार एवं पदोन्नति के लिए कमेटी गठित की है। इस कमेटी की अभिशंषा पर उदयपुर रेंज में तैनात पुलिस कार्मिकों को वर्ष 2025-26 की रिक्तियों के विरुद्ध पदोन्नत किया जाता है।
पदोन्नति के लिए पदोन्नति संपर्क पाठ्यक्रम (पीएससी) के लिए नामांकन किया है। इस सूची में इसमें प्रतापगढ़ जिले के एएसआई प्रतापसिंह को उप निरीक्षक में, प्रतापगढ़ जिले के ही हेड कांस्टेबल जितेंद्रसिंह को एएसआई में, चित्तौड़गढ़ हाल सीआईडी सीबी में तैनात हेड कांस्टेबल महावीर सिंह को एएसआई में तथा राजसमंद हाल साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय के कांस्टेबल प्रदीप कुमार को हेड कांस्टेबल में पदोन्नति किया है। इनमें महावीर सिंह राठौड़ चित्तौड़गढ़ पुलिस में भर्ती होकर वर्तमान में सीआईडी सीबी में सेवाएं दे रहे हैं तथा चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ के अलावा उदयपुर संभाग में कार्य देख रहे हैं। गौरतलब है कि पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल महावीरसिंह ने कई उत्कृष्ट काम किए हैं, जिससे अपराध एवं अपराधियों पर भी लगाम लगी है। हेड कांस्टेबल राठौड़ ने कुख्यात गैंगस्टर तस्कर कमल राणा, मॉस्ट वांटेड एक लाख के इनामी सुमित मांजू की गिरफ्तारी, निम्बाहेड़ा में 25 करोड़ मूल्य का नक़ली गुटखा फैक्ट्री पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा कई इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी एवं बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, हथियार, नक़ली शराब पकड़ने की कई कार्यवाहियां की है। इसके अलावा ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में भी अपनी छाप छोड़ी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
