

धौलपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र में उटगंन नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। हादसा गुरूवार को उस समय हुआ,जब दोनों किशोर पशु चराने नदी क्षेत्र में गए थे। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा चलाए गए बचाव अभियान के बाद में शुक्रवार सुबह दोनों के शव नदी से निकाले गए।
राजाखेडा तहसलीदार दीप्ति देव ने बताया राजाखेडा उपखंड क्षेत्र के नागर गांव निवासी अंशु (18) पुत्र प्रमोद और राजन (17) पुत्र मानसिंह सुबह घर से पशु चराने के लिए निकले थे। इस दौरान दिन में नागर पुल के पास इनमें से एक किशोर का संतुलन बिगड़ने पर वह नदी में गिर गया। गहरे पानी में डूबते देख उसे बचाने के लिए दूसरा किशोर भी पानी में कूद गया। इस हादसे को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने नागर गांव में सूचना दी। इसके बाद में मौके पर पंहुचे तथा ग्रामीणों ने दोनों की तलाश की,लेकिन कोई पता नहीं लगा। इसके बाद में एसडीआरएफ की टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया,जिसके बाद में दोंनों किशोरों के शव मिले हैं। उटगंन नदी में डूबने से मौत के बाद में दोनों के शवों का राजाखेडा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद में परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
