
राजगढ़, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ क्षेत्र के ग्राम सलाय में संचालित देह व्यापार और नशीले पदार्थ की बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों के साथ विधायक मोहन शर्मा भी मौजूद रहे।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि सराय गांव में बेड़िया समाज की महिलाएं देह व्यापार कर रही है, जिसमें नाबालिग बालिकाओं को भी शामिल किया जा रहा है। इस कृत्य में गांव से बाहर की महिलाएं भी सम्मलित रहती है। गांव में अवैध शराब और नशीले पदार्थ की बिक्री खुलेआम की जा रही है। क्षेत्र में मारपीट, लूटपाट सहित अन्य आपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ रही है, जिससे गांव के बच्चे व युवा दहशह में है। इस प्रकार के माहौल से पारिवारिक कलह और घरेलू हिंसाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिवस में ठोस कार्रवाई नही की गई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर विधायक मोहन शर्मा ने कहा कि यह पूरे गांव की आवाज है। उन्होंने कलेक्टर डाॅ. मिश्रा से शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। ग्रामीणों का उद्देश्य है कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे और गांव को इस विकृति से मुक्ती मिले।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
