Uttar Pradesh

भारतीय किसान संघ की बैठक में किसानों की समस्याओं पर मंथन, सरकार को भेजा जाएगा पत्रक

भावा बाजार में बैठक करते भारतीय किसान संघ के सदस्य।

मीरजापुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ विकासखंड के भावा बाजार में शुक्रवार को भारतीय किसान संघ की जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को पत्रक भेजकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि धान की फसल को इस समय यूरिया खाद और कीटनाशक दवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन सहकारी समितियों पर इनकी उपलब्धता नहीं है। इसका फायदा उठाकर प्राइवेट दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं और किसानों से प्रति बोरी यूरिया के 400 से 500 रुपये तक लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद की कमी से किसानों की फसल बर्बाद होने की कगार पर है।

उन्होंने सिंचाई की समस्या पर भी चिंता जताते हुए कहा कि नहरों और माइनरों की पटेरियां सिल्ट से पटी पड़ी हैं। कई माइनरों की मरम्मत का कार्य डेढ़ वर्ष से अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उपेंद्र सिंह ने मांग की कि नहरों और माइनरों को तुरंत साफ कराया जाए, सभी ट्यूबवेल को सुचारु रूप से चलाने के लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और रबी की बुवाई के लिए समितियों एवं दुकानों पर उत्तम बीज और खाद की पर्याप्त उपलब्धता कराई जाए।

बैठक में राकेश कुमार सिंह, सुजीत सिंह, बसंत लाल बिंद, शिव प्रकाश, रामधनी सिंह, सच्चिदानंद सिंह, विनोद सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, रतन कुमार समेत कई किसान उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top