Uttar Pradesh

नगर को सौर ऊर्जा से जोड़ने की तैयारी, वीर लोरिक की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव

छत्रपति शिवाजी हाल में बैठक करते नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ।

मीरजापुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका परिषद मीरजापुर की बोर्ड बैठक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी हाल में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर को सोलर सिटी बनाने पर जोर दिया गया। नपाध्यक्ष ने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत अब आसान किस्तों पर सोलर पैनल लगवाने की सुविधा मिलेगी, जिससे आमजन को बिजली बिल में राहत मिलेगी और नगर सौर ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ेगा।

बैठक में नगर के किसी प्रमुख चौराहे पर पहलवान वीर लोरिक की प्रतिमा लगाने का भी प्रस्ताव आया। इसके साथ ही सामुदायिक भवनों के बुकिंग रेट बढ़ाने पर सदस्यों ने सहमति जताई।

पालिका की दुकानों और किराया दरों पर भी चर्चा हुई। कई सदस्यों का कहना था कि दुकानदारों की स्थिति और स्थानीय मार्केट वैल्यू को देखते हुए ही किराया बढ़ाया जाए। नए दुकानों के मूल्य निर्धारण को लेकर भी आपत्तियां सामने आईं। सदन ने सुझाव दिया कि अधिकारियों द्वारा मौके का सर्वे कर अगली बैठक में उचित प्रस्ताव रखा जाए।

प्रकाश व्यवस्था का मुद्दा भी उठा।

सदस्यों ने शिकायत की कि कई वार्डों में लाइटें खराब हैं और पर्याप्त रोशनी नहीं है। अवर अभियंता जटाशंकर पटेल को शासन से प्रोन्नति व स्थानांतरण मिलने के बाद कार्यमुक्त करने की भी मांग उठी।

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि बैठक में विभिन्न जनहित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई और नगर विकास को प्राथमिकता दी गई। बैठक में सभी वार्डों के सभासद, ईओ जी लाल, कर निर्धारण अधिकारी रीता रानी विक्रम, कर अधीक्षक शरदेंदु सिंह, सीएसआई मनोज सेठ, अवर अभियंता विवेक कुमार बिंद, जटाशंकर पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top