Chhattisgarh

संघ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले एससी/ एसटी के अभ्यर्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

फाइल फोटो

जिले के पात्र अभ्यर्थी 23 सिम्बर कर सकते है आवेदन

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2025 में सफल होने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रदेश के अभ्यर्थियों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने शुक्रवार काे बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करने वाले जिले के पात्र अभ्यर्थी 23 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्रता, शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in एवं जिला की वेबसाइट www.janjgir-champa.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक-डी, भूतल इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर छग में अंतिम तारीख तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आवेदन पत्र समय सीमा में रजिस्टर्ड डाक से भी उल्लेखित पते पर भेजा जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top