
गुवाहाटी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को सांसद गौरव गोगोई के पाकिस्तान से संबंधों के आरोपों से संबंधित विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए इसे 96 पृष्ठों का बेहद विस्फोटक दस्तावेज बताया।
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसआईटी ने भारत की संप्रभुता से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने कहा, यह एक तरह का गिरोह है जो हमारे देश की विकास प्रक्रियाओं को बदनाम करने के लिए काम कर रहा था। इस पूरे गिरोह में एक पाकिस्तानी नागरिक और सांसद की ब्रिटिश पत्नी की अहम भूमिका रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) चुनाव संपन्न होने के बाद कैबिनेट इस रिपोर्ट पर विचार-विमर्श करेगी और आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी।
एसआईटी की रिपोर्ट ने असम में राजनीतिक बहस छेड़ दी है, जहां सत्तारूढ़ दल राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर जाेर दे रहा है, जबकि विपक्ष पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग कर रहा है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह पहले एसआईटी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे, जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई और उनके परिवार के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच कर रही है, और उसके बाद ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा।
एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट बीते 10 सितंबर की शाम को मुख्यमंत्री को सौंप दिया था। जिसके बाद से कांग्रेस की ओर से रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी की जा रही है। ——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
