अलीपुरद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में बारिश का पानी भर जाने से उसमें गिरकर चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना अलीपुरद्वार माझेरडाबरी चाय बागान के बड़ालाइन इलाके में सुबह करीब 11 बजे घटी।
बागान के जनरल मैनेजर चिन्मय धर ने बताया कि मृत बच्चे का नाम मित उरांव है। उसके पिता चरकु उरांव असम में काम करते हैं, जबकि मां चाय बागान में मजदूरी करती हैं। घटना के समय मां बागान के काम पर गई हुई थीं और मित को घर पर उसके दादा के पास छोड़ गई थीं।
दादा के देखरेख में खेलते-खेलते बच्चा निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गया और बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ा। किसी को इसका पता नहीं चला। कुछ देर बाद जब दादा ने बच्चे को पानी में पड़ा देखा, तो तुरंत उसे बाहर निकाला और पेट दबाकर पानी निकालने की कोशिश की। लेकिन बच्चा होश में नहीं आया।
बाद में उसे आनन-फानन में अलीपुरद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे चाय बागान इलाके में मातम छा गया है और मजदूरों के बीच गहरा शोक व्याप्त है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
