
मीरजापुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद में चुनार थाना क्षेत्र स्थित पिरल्लीपुर गांव में हुई गोहत्या की घटना में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले घटना को लेकर आक्रोशित हिंदू समाज के लोगों ने गुरुवार को चुनार कोतवाली पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
कोतवाल चुनार रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि पिरल्लीपुर निवासी अखिलेश कुमार यादव की तहरीर पर गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी सोमेन बर्मा ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर गरौड़ी निवासी सेराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इधर, निर्मम तरीके से हुई गौ हत्या से आक्रोशित लोगों ने गौ माता पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए और कोतवाल को ज्ञापन सौंपकर सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाल का कहना है कि घटना की जांच तेजी से चल रही है और शेष आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।—————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
