Uttar Pradesh

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर जमालपुर में संकल्प कार्यक्रम

जमालपुर में चासीन मुख्य अतिथि गण।

– विजयादशमी पर्व व घर-घर संपर्क अभियान पर बनी रणनीति

मीरजापुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार जमालपुर में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक कौशल किशोर ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार एवं सदाशिव गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बैठक में न्याय पंचायत स्तर पर होने वाले विजयादशमी पर्व, घर-घर संपर्क अभियान और हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शताब्दी वर्ष में संघ कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ विजयादशमी पर्व में गणवेश में सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में एक जन, एक संस्कृति, एक राष्ट्र एवं एक हिंदू की भावना को जाग्रत करना होगा। इस निमित्त युवाओं में सनातन संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने और हिंदू समाज को प्रशिक्षित करने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि घर-घर संपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को नागरिकों में समरसता, संयुक्त परिवार की महत्ता, नागरिक कर्तव्यों का पालन, स्वदेशी जीवनशैली अपनाने और प्लास्टिक के उपयोग से परहेज के लिए जागरूक करना होगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top