
मीरजापुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले की जमालपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार काे 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश काे गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इलाके में पुलिस गश्त कर रही थी। इस दाैरान एक सूचना पर पुलिस ने जमालपुर क्षेत्र से अभियुक्त वाराणसी के महगांव निवासी अनिल कुमार काे गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना चुनार में गैंगस्टर अधिनियम के तहत केस दर्ज है। पुलिस ने नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
