Jharkhand

स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल बेहद जरूरी : मंत्री

फूटबॉल शॉट मारते हुए मंत्री शिल्‍पी तिर्की की तस्‍वीर

रांची, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । डॉ करमा उरांव स्मृति अंतर आदिवासी छात्रावास

फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 की शुुरूआत शुक्रवार को डॉ रामदयाल मुंडा फुटबॉल

स्टेडियम में हुआ।

टूर्नामेंट का उद्घाटन कृषिमंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बतौर मुख्य अतिथि फूटबॉल कीक मारकर किया।

इस टुर्नामेंट में इस छात्रावास से जुड़े 16 लड़के और आठ लड़कियों की

टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।

इस अवसर

पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि खेल स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के

लिए बेहद जरूरी है। यह आयोजन न केवल डॉ करमा उरांव के विचारों को जीवित रखने का

प्रयास है बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और निखारने का सुनहरा मौका भी

देगा। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जीत-हार खेल का हिस्सा है, लेकिन इस

टूर्नामेंट से उन्हें आपसी जान-पहचान, सीखने और बड़े

मंच तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।

मौके पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि इस

टूर्नामेंट का आयोजन डॉ करमा उरांव की याद को हमेशा जीवित रखने के उद्देश्य से

किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रावासों से निकलने वाली नई प्रतिभाओं को इस

तरह के आयोजन से आसानी से पहचाना जा सकता है। झारखंड के गांव-गांव में हॉकी और

फुटबॉल की परंपरा रही है। राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

अपनी पहचान बना चुके हैं। यह सिलसिला

आगे भी जारी रहेगा। उदघाटन मैच से पहले जैप वन की ओर से बैंड डिस्प्ले किया गया।

इस मौके पर डॉ हरि उरांव, डॉ

शीतल उरांव, शांति

उरांव, एलेक्स लकड़ा, बलराम

उरांव, जीता उरांव, दिनेश

उरांव, बिरसा उरांव, आलोक

दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव सहित अन्‍य मौजूद

थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top