Assam

बोडोलैंड चुनाव प्रचार में तेज़ी, मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने भंवरागुड़ी में किया विशाल जनसभा को संबोधित

BJP intCM  Himanta Biswa Sarma addressing the rally in Bhowraguri.

भंवरागुड़ी (असम), 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव प्रचार के बीच मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को छठे कचुगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भंवरागुड़ी में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

सभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी महेश्वर बसुमातरी के समर्थन में प्रचार करते हुए कहा कि इस बार कचुगांव परिषद सीट से भाजपा की जीत तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएफ और यूपीपीएल सरकारों के शासन में आम लोग योजनाओं से वंचित रह गए।

सरमा ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने आमजन के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाली हिंदुओं को अब डिटेंशन कैंपों से बाहर निकाला गया है और उन्हें आधार कार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा, “आज कानून सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। मुझे विश्वास है कि सभी समुदाय बिना भय के जीवन जी सकेंगे।”

मुख्यमंत्री ने बीटीसी प्रशासन पर योजनाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, “हम चाहे जितनी योजनाएं लाएं, बीटीसी प्रशासन उन्हें हड़प लेता है। अगर भाजपा सत्ता में आई तो सरकार की योजनाएं सीधे गांवों तक पहुंचेंगी।”

उन्होंने घोषणा की कि बीटीसी की हर गृहस्थी को अरुणोदय योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही यह भी बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में भंवरागुड़ी कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी। शुरुआत में यहां कला संकाय की पढ़ाई शुरू होगी और बाद में विज्ञान संकाय भी जोड़ा जाएगा।

भंवरागुड़ी की यह जनसभा भाजपा के आक्रामक प्रचार अभियान को दर्शाती है, जिसमें मुख्यमंत्री ने पार्टी को क्षेत्रीय दलों के विकल्प के रूप में पेश किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top