ENTERTAINMENT

4500 एपिसोड का सफर पूरा कर ‘तारक मेहता’ ने बनाया रिकॉर्ड

तारक मेहता - फाइल फोटो

टीवी मनोरंजन की दुनिया में अगर लोकप्रिय धारावाहिकों का जिक्र किया जाए तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नाम सबसे आगे आता है। शुरुआत से ही इस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। बीच-बीच में विवादों के बावजूद इसकी लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई, और इसकी टीम ने हमेशा कमाल का काम किया है। अब इस शो ने इतिहास रच दिया है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम बन गया है। साल 2008 में निर्माता असित मोदी द्वारा शुरू किया गया यह शो लगातार 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में इसने 4,500 एपिसोड पूरे कर एक नया मील का पत्थर छू लिया है। यह उपलब्धि न सिर्फ भारतीय टेलीविजन में इसकी विरासत को और मजबूत करती है, बल्कि वह पारिवारिक संस्कृति भी आगे बढ़ाती है जिसने सालों से बच्चों, बड़ों और बुजुर्गों, हर पीढ़ी को एक साथ जोड़कर रखा है।

जश्न में जुटा ‘तारक मेहता’ परिवार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने जब 4,500 एपिसोड पूरे किए तो इस खास मौके को मनाने के लिए शो का पूरा परिवार एक साथ आया। जश्न का मकसद उन सभी को सम्मान देना था, जिन्होंने शुरुआत से अब तक पर्दे के पीछे शो को संभाला है। लेखकों, तकनीशियनों, सेट डिजाइनरों से लेकर प्रोडक्शन स्टाफ तक, हर उस सदस्य की मेहनत को सराहा गया, जिसने लगभग दो दशकों से इस शो की लोकप्रियता बरकरार रखी। मौके पर निर्माता असित मोदी ने पूरी टीम के साथ केक काटा और खुशियां शेयर कीं।

निर्माता असित मोदी ने कहा, ये सफलता सिर्फ हमारी टीम की नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की है जो शुरू से हमारे साथ जुड़े रहे। असली ताकत वही लोग हैं, जिनकी वजह से यह शो आज इतना आगे बढ़ पाया है। हमने उनकी मेहनत और समर्पण का सम्मान करते हुए जश्न मनाया। मैं अपने कलाकारों, टीम और सबसे बढ़कर दर्शकों का दिल से शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उन्हीं की बदौलत हम यहां तक पहुंचे हैं। गौरतलब है कि ‘तारक मेहता’ के सफर में कई कलाकार आए और गए, लेकिन शो की लोकप्रियता साल दर साल और मजबूत होती चली गई।

गिनीज बुक में दो बार दर्ज हुआ नाम

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सिर्फ दर्शकों के दिलों में ही नहीं, बल्कि रिकॉर्ड बुक्स में भी अपनी खास जगह बना चुका है। शो का नाम अब तक दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। साल 2021 में इसे भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम होने का गौरव मिला। इसके बाद 2 जुलाई 2022 को जब शो ने 3,500 एपिसोड पूरे किए, तब एक बार फिर गिनीज बुक में इसका नाम शामिल किया गया। यही नहीं, इससे पहले लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी इस शो ने अपना झंडा गाड़ा था।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top